एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार)
भारत के मशहूर चुनावी रणनीति कार प्रशांत किशोर ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी का दौरा किया यहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को जाना। प्रशांत किशोर ने रानी लक्ष्मी बाई के स्पोर्ट्स छात्रावास, रसोईघर इत्यादि की साफ-सफाई को देखकर प्रसन्नता जाहिर की एवंआश्चर्य व्यक्त किया । उन्होनें अपने सम्बोधन में इस ग्रामीण परिवेश में भी बिना सरकारी सहायता के मैरवा की बेटियां किस तरह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे राज्य और देश का नाम रोशन कर रही है उस पर प्रसन्नता व्यक्त की ।उन्होनें कहा की मैं संजय पाठक जी के जज्बे को सलाम करता हूं कि बिना किसी सरकारी सहायता के समाज के लोगों के सहयोग से एवं कंपनियों के सीएसआर फंड के माध्यम से लगभग 100 आर्थिक रुप से पिछड़े परिवार के लड़कियों का भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से प्रश्न पूछने को कहा जिसमें सलमा खातून ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए नौकरी की समस्या पर चर्चा की प्रशांत किशोर जी ने आश्वासन दिया की रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी को आगे बढ़ाने के लिए जीन भी संसाधनों की आवश्यकता पड़ेगी वह व्यक्तिगत स्तर से प्रयास करके उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे ।एकेडमी की राष्ट्रीय खिलाड़ी निभा कुमारी एवं प्रतिभा कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया, वही सिमरन परवीन,निक्की कुमारी निक्की राजभर ,एवं वैष्णवी कुमारी ने एनसीसी परेड के माध्यम से उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर सिवान जिला फुटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष फरीद अहमद ,वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी एवं राज्य रेफरी धर्म नाथ यादव ,मठिया पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे,सुधीर पांडेय, समाजसेवी हरीश पांडे ,सुजीत कुमार पटेल, अरेंद्र पांडे हेमंत कुमार पाठक,अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अमृता कुमारी, रागिनी कुमारी, खुशबू यादव,सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रशांत किशोर लगभग डेढ़ घंटे तक रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रांगण में रहे और पूरे समय तक खेल खिलाड़ी एवं उनकी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा एवं सराहना की ।कार्यक्रम का संचालन रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने किया। संजय पाठक ने कहा कि यह एकेडमी समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले परिवार की बेटियों के लिए है और इस एकेडमी के विकास करने हेतु जो लोग भी हमारे प्रांगण में चल कर के आते हैं, इन बेटियों को सहयोग करने के लिए आगे बढ़ते हैं,हम उन का तहे दिल से स्वागत करते हैं एवं आभार प्रकट करते हैं ।