एस मिश्रा, श्री नारद मीडिया, मैरवा
टाइनी टाट्स प्ले स्कूल नई बाजार मैरवा के बच्चों ने महात्मा गांधी की जयंती हर्षोल्लास से मनाया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गांधीजी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जी— ‘, ‘रघुपति राघव राजा राम —‘गाया, नारे लगाए, स्पीच दिए, देश भक्ति गीत गाए तथा कविता का वाचन किया। नैतिक,आदया,आर्या, विवान आदिक,अविक,सिया,आरव कुमार,सानवी भारद्वाज,जानसी ने एक से बढ़कर एक प्यारे बापू के जीवन से संबंधित ड्राइंग- पेंटिंग एवं क्राफ्ट बनाएं। अभिभावकों ने बच्चों के इस कार्यक्रम को सराहा और इसे प्यारा तथा प्रेरणादायक बताया। विद्यालय की प्राचार्या प्रीति ने कहा ऐसी गतिविधियों से बच्चों में रचनात्मक और राष्ट्र प्रेम की भावना को बढ़ावा मिलती है। महापुरुषों के आदर्श और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग से बच्चे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को सीख सकते हैं। विराज पांडे, वेदांत, वंश बरनवाल,अंश आदर्श, अयाची काव्या,, साक्षी, यशी, आराध्या, आस्था, ज्योति ,कुंज, अहाना भारती, सायशा, आरिका,कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका पूजा साव, रोशनी बरनवाल , वैष्णवी,सोनल,वंदना श्रीवास्तव चंदा देवी व अभिभावकगण मौजूद रहें।