एस मिश्रा, मैरवा
मैरवा में गुरुवार को न्यू डांस एकेडमी का उद्घाटन हुआ जहां नृत्य कला का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ओपनिंग समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सौमिल उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व से ही मैरवा शिक्षा, खेल इत्यादि के क्षेत्र में अपना नाम दर्ज़ करा रहा था। अब कला के क्षेत्र में भी मैरवा के छात्र अपना परचम लहरा पाएंगे। नृत्य कला का प्रशिक्षण पाकर बच्चे इस दिशा में आगे तो बढ़ ही सकते हैं। साथ ही साथ अपने घरों या सामाजिक अवसरों पर अच्छे नृत्य कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रायः देखा जाता है कि लोग डांस के नाम पर केवल कूदते हैं। उनको कोई प्रशिक्षण हासिल नहीं होता। इसलिए मजबूरन ऐसा करना पड़ता है। इस संस्थान के मैरवा में आ जाने से यह समस्या सर्वथा के लिए समाप्त हो जायेगी। उन्होने संस्था के निदेशक डीके मिश्र और गोस्वामी को धन्यवाद देते हुए उसके अच्छे संचालन की कामना की। इस मौके पर अजीत पटेल, सूरज ठाकुर, प्रकाश पंडित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।