पटना: पटना में कड़ाके की ठंड के कारण जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाओं के लिए सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक स्कूल चलते रहेंगे। हालांकि, मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा की विशेष कक्षाएं चलती रहेंगी।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि ठंड के मौसम और कम तापमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
इस आदेश से जिले के लाखों स्कूली छात्रों को राहत मिलेगी। ठंड के कारण पिछले कुछ दिनों में कई स्कूलों में बच्चों के बीमार पड़ने के मामले सामने आए थे।
आपको बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है।