एस मिश्र, मैरवा, सीवान, बिहार
मैरवा। नेहरू युवा केंद्र सिवान के द्वारा मैरवा प्रखंड स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन 22 दिसंबर 2024 को हो गया। इस प्रतियोगिता में बालक फुटबॉल, बालिका कबड्डी ,बालक एवं बालिका बैडमिंटन एवं बालक एवं बालिकाओं का 4×100 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में जहां आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा ने हरिराम उच्च विद्यालय मैरवा की फुटबॉल टीम को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया ,वहीं आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा के रिले टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वही बालिकाओं में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर की बालिकाओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ,जबकि कबड्डी में राजेंद्र कुछ सेवा आश्रम बालिका उच्च विद्यालय मैरवा की छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर खेल के दूसरे दिन मुडीयारी पंचायत के मुखिया सह सिवान जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय भास्कर चौहान एवं पंचायत राज पतार के मुखिया अरविंद कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक कार्तिक सिंगला समाज सेवी बसंत कुमार पाठक आर एल बी एस ए फाउंडेशन के निर्देशक संजय पाठक, स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर ब्यूटी मिश्रा,निलम मिश्रा उपस्थिति रही ।सभी खिलाड़ियों को नेहरू युवा केन्द्र सिवान द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुरीयारी पंचायत के मुखिया अजय भास्कर चौहान ने हर संभव सहायता देने का आश्वासन किया, वहीं पतार पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने पतार पंचायत में भी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा कार्यक्रम चलाने का आग्रह किया गया ।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।