एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, (बिहार)
बिहार के सपूत और मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले शिवनाथ सिंह के जन्मदिन के अवसर पर हिमेश्वर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में कई तरह की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं उनके जयंती पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर खिलाड़ियों के बीच प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक एवं निदेशक संजय पाठक ने बताया कि शिवनाथ बाबू उस जमाने के मैराथन धावक रहे जो गांव के खेत खलिहान में दौड़ करके भारतीय खिलाड़ी के रुप में भाग लेकर एक रिकॉर्ड स्थापित किया जिस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी मैराथन भारतीय एथलीट तोड़ नहीं सका है ।बक्सर जिला के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले शिवनाथ बाबू भारतीय सेना में कार्यरत थे कई देशों के सरकारों ने उनकी दौड़ को देखकर अपने देश में आमंत्रित किया था,लेकिन भारत मां की सेवा करने के लिए समर्पित शिवनाथ बाबू उन लोगों के प्रलोभन में नहीं आ कर के भारत मां की सेवा अंतिम समय तक करते रहे ।शिवनाथ बाबू बिहार ही नहीं देश के उन तमाम एथलीटों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो मैराथन जैसी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करते हैं। हमें भी बिहारी होने पर गर्व है कि हम शिवनाथ बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए आगे की खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करें ।दुसरी ओर वरिष्ठ शिक्षक लालजी चौधरी ने भी शिवनाथ बाबू के व्यक्तितव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू यादव ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां किया शिवनाथ बाबू जैसे महान हस्तियों से हमें प्रेरणा और सबक लेने की जरूरत है जो आज से विगत कई वर्षों पहले जिस रिकॉर्ड को स्थापित किया है वह रिकॉर्ड आज तक बरकरार है। ये खाली पैर दौड़ने वाले लोग थे,किसी तरह की सुविधाएं इनके पास उपलब्ध नहीं थी फिर भी उनका रिकॉर्ड आज तक बरकरार है। ऐसे महान सपूत के जन्मदिन पर हम सभी खिलाड़ी उनको शत-शत नमन करते हैं ।इस अवसर पर एन आई एस कोंच अमीत कुमार जायसवाल,सहायक कोंच विवेक कुमार सिंह,रवि प्रकाश, एकेडमी इंचार्ज सलमा खातून,सिनियर फूटबाल खिलाड़ी एवं एकेडमी की फूटबाल कोच ममता कुमारी, अंजली राय अभी हाल के दिनों में गुवाहाटी से फुटबॉल के खेल में उपविजेता बनी टीम की सदस्य पलवी कुमारी, श्रुति कुमारी,साबरा खातून,सिंधु कुमारी, सहित हैंडबॉल कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक देने वाली खिलाड़ियों में निशा कुमारी, रूबी कुमारी,सिमरन परवीन, निक्की कुमारी,निकी कुशवाहा,खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी, नीतू कुमारी सहित दर्जनों खिलाड़ियों ने रनर्स डे के अवसर पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर के शिवनाथ बाबू को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर एकेडमिक इंचार्ज सलमा खातून बसंत कुमार पाठक हेमंत कुमार हिमेश्वर ह्युमन स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेल्फेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता देवी,रसना चौबे, हेमंत कुमार ,अरुण कुमार पांडे ,त्रिभुवन प्रसाद, बबलू ठाकुर ,रविंदर चौधरी, हरिशंकर यादव ,सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित होकर शिवनाथ बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।