एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार)
सुबह से शाम तक जी तोड़ मेहनत कर सेना की तैयारी करने वाले युवा पिछले 3 वर्षों से सेना में बहाली नहीं होने के आरोप लगाते हुए विवार की सुबह दर्जनों की संख्या में मैरवा रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा रेल ट्रैक पर प्रदर्शन किया। तिरंगा लिए युवा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैक पर ही सर रखकर सो गए। इधर ट्रैक पर युवाओं का कब्जा देख रेल प्रशासन में खलबली मच गई। रेल पुलिस ने सिविल पुलिस की मदद से युवाओं को समझा बुझा कर रेल ट्रैक से हटाया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि उनकी उम्र निकलती जा रही है। इधर सरकार ने पिछले तीन वर्षों से सेना में कोई भी भर्ती नही की है। 2019 में आयोजित होने वाली सेना की परीक्षा भी अबतक नही हुई है। भर्ती प्रक्रिया शुरू नही होने की वजह से युवाओं में निराशा की भावना पनप रही है। आए दिन युवा आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं। सरकार पूर्व की भांति हर वर्ष सेना में भर्ती करे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहे।