मैरवा के 6 खिलाड़ी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में चयनित, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की वरिष्ठ खिलाड़ी सुमन कुमारी को बनाया गया बिहार अंडर 14 बालिका टीम का कोच 

 

एस मिश्रा, मैरवा, सीवान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा छत्तीसगढ़ में 25 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय अंदर 14 बालिका एवं बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप हेतु बिहार टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के पांच बालिका एवं एक पुरुष खिलाड़ी एवं एक पुरुष खिलाड़ी का चयन किया गया है। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा दरभंगा में अक्टूबर में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया है ।चयनित सभी खिलाड़ी बेगूसराय में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु रवाना हो गए है । बिहार के बालिका टीम का कोच अकादमी की वरिष्ठ खिलाड़ी सुमन कुमारी को बनाया गया है ।चयनित खिलाड़ियों में आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा के मनोज कुमार राम, हरी राम पब्लिक स्कूल मैरवा के अर्चना कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर की ज्योति कुमारी ,नीतू कुमारी, अंजनी कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय अटवां की प्रिया कुमारी का चयन बिहार टीम में किया गया है। विदित हो कि उपर्युक्त चयनित सभी खिलाड़ी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की आवासीय प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं जबकि मनोज कुमार गैर आवासीय प्रशिक्षु है। सभी खिलाड़ियों के बिहार टीम में चयनित होने पर हैंडबॉल एसोसिएशन आफ सिवान की सचिव सलमा खातून ,अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय , कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह,आई एम ए सिवान के सचिव डॉक्टर शरद चौधरी, अध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण सिंहा ,डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ रीता सिंहा ,डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉ रामजी चौधरी डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर सत्य प्रकाश सहित कई अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!