एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, बिहार
मैरवा के श्रीनगर में सोमवार की अहले सुबह चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए एक लाख रुपए मूल्य से अधिक का सामान चुरा लिया। चोरी की इस घटना के दौरान परिजन अपने पड़ोस के तालाब पर छठ की पूजा करने गए हुए थे। पीड़ित श्रीनगर के प्रेमनाथ प्रसाद हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया है। उनके आवेदन के अनुसार सोमवार की अहले सुबह मकान का ताला लगाकर वे सपरिवार छठ पूजन के लिए पड़ोस के छठ घाट पर चले गए। जाने के बाद अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर तीन हजार रूपए नकद सहित एक लाख रूपए से अधिक मूल्य का जेवर चुरा लिया।
पूजन के बाद लौटकर वापस आने पर कब उन लोगों ने दरवाजा खोला तो देखा कि कमरे में रखे बक्से और ड्रावार का ताला टूटा हुआ है तथा सारा सामान कमरे में बिखरा पड़ा है। सामान की जांच में पाया कि चोरों ने बक्से में रखा तीन हजार कैश, दो सोने का चेन, एक अंगूठी, सात नाक की कील, दो सोने की टिकुली चुरा लिया है। वही चोरी की घटना के बाद परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरों खिलाफ कानूनी करवाई करने तथा समान की वापसी की गुहार लगाई है।