एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, बिहार
मैरवा के चननिया डीह स्थित मंदिर पर स्थापित प्राचीन माता दुर्गा के संगमरमर की प्रतिमा के खंडित होने के बाद वहां संगमरमर की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मंदिर प्रबंध तंत्र के द्वारा स्थापित किए जाने के लिए मूर्ति लाई गई है। बुधवार को मंदिर प्रशासन न गाजा बाजे केे साथ मूर्ति को लेकर जूलूस भी निकाला। मूर्ति स्थापना को लेकर 10 नवंबर से 16 नवंबर तक शतचंडी महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। 10 को कलश पूजन, 11 को मंडप पूजन, 12 को अग्नि स्थापन, 13 को अन्नाधिवास, 14 को पुष्प, वस्त्र एवं धूपाधिवास, 15 को मूर्ति स्थापन, 16 को प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति तथा 17 को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। यज्ञ रामचन्द्र दास ऊर्फ चन्दन जी महाराज के द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा।