एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, (बिहार)
मैरवा दरौली मुख्य मार्ग के सिसवा मंदिर के पास गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक दरौली थाना क्षेत्र के परसिया निवासी मुन्ना साह का 18 वर्षीय पुत्र अभय कुमार है। वह आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए मैरवा आया था। वापस जाने के दौरान सिसवा मंदिर के पास शव ले जा रहे हैं एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर का पहिया उसके शारीर पर चढ़ गया तथा घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक को कुचलने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया तथा उसे मैरवा के गुठनी मोड़ स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के परिसर में खड़ा कर फरार हो गया।
वहीं युवक की मौत की खबर सुन स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को सूचित करते हुए उसके शव को सड़क पर रखकर घंटों सड़क जाम रखा। स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा भी घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।
वहीं इसकी सूचना मिलते ही मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को काफी समझने का प्रयास किया। लेकिन परिजन मृतक के परिजन ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने, सड़क दुर्घटना में मिलने वाला पांच लाख रुपए मुआवजा देने तथा सड़क चौड़ी करने की मांग कर रहे थे। एसडीओ से फोन पर एक माह के भीतर रुपए दिलाने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेज दिया।