समावेशी शिक्षा के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
श्रीनारद मीडिया ,जीरादेई ,सिवान:
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तितरा में बिहार शिक्षा परियोजना की समावेशी शिक्षा के अंतर्गत अति दिव्यांग , दिव्यांग, बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिक्षकों व अभिभावकों को दिया गया । प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया की जिन दिव्यांग बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता है उनके लिए शिक्षा विभाग द्वारा पचास हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिन बच्चों को उपकरण की आवश्यकता है उन्हे राज्य सरकार निःशुल्क उपलब्ध करा रही है । साथ ही दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई कुछ इस तरीके से हो ताकि वह भी सामान्य बच्चों की तरह महसूस करें। प्रशिक्षण में शिक्षक आफताब आलम अंसारी, संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार यादव, प्रकाशा गुप्ता ,सुशीला कुमारी आदि मौजूद रहें।