सलमान खान को यूके के मोबाइल नंबर से भेजा गया था धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस ने किये कई खुलासे

सलमान खान को यूके के मोबाइल नंबर से भेजा गया था धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस ने किये कई खुलासे


सलमान खान को मौत की धमकी मामले में नया खुलासा हुआ है. इसका कनेक्शन विदेश से जुड़ा बताया जा रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में खबर आई थी कि सलमान को एक ईमेल मिला है जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है. ईमेल के स्रोत की जांच करते हुए मुंबई पुलिस हरकत में आई. अब कहा जा रहा है कि ईमेल यूके में एक मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस कर रही इस बात की पड़ताल

पुलिस उस व्यक्ति का पता लगा रही है जिसके नाम पर यह फोन नंबर दर्ज है. सोमवार को खबर आई थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ सुपरस्टार को ईमेल के जरिए धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुंबई में सलमान के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ऑन ग्राउंड इवेंट से बचने की दी गई है सलाह

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो पुलिस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, “सलमान खान के परिवार और उनकी टीम में हर कोई उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर और बहुत चिंतित है. इन नई धमकियों ने चीजों को हिलाकर रख दिया है, लेकिन पुलिस उनकी सिक्योरिटी में कई कमी नहीं रख रही. साथ ही पुलिस ने एक्टर को कुछ दिनों के लिए किसी भी तरह के ऑन ग्राउंड इवेंट से बचने के लिए कहा गया है.”

ईमेल में कही गई ये बात

यह ईमेल बिश्नोई द्वारा तिहाड़ जेल से एक इंटरव्यू देने के कुछ ही समय बाद आया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनका जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को मारना है. भेजे गए ईमेल में कहा गया है, “गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से. इंटरव्यू देखा ही लिया होगा उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो. अभी टाइम रहते बता दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.”



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!